प्रेमी-भक्त-उद्धव/ Premi- Bhakt- Uddhav

30.00

भगवान् श्रीकृष्ण के मित्र तथा भक्त उद्धव का चरित्र भगवद्भक्तों के लिये आदर्श पथ तथा पाथेय है। प्रस्तुत पुस्तक में परम भक्त उद्धव के सुन्दर चरित्र का श्रीमद्भागवत और गर्ग-संहिता के आधारपर बड़ा ही भावपूर्ण चित्रण किया गया है। पुस्तक के अन्तमें भगवान् श्रीकृष्ण द्वारा उद्धव के प्रति किये गये उपदेश भी संकलित हैं, जिससे पुस्तक और भी उपयोगी हो गयी है।

Description

भगवान् श्रीकृष्ण के मित्र तथा भक्त उद्धव का चरित्र भगवद्भक्तों के लिये आदर्श पथ तथा पाथेय है। प्रस्तुत पुस्तक में परम भक्त उद्धव के सुन्दर चरित्र का श्रीमद्भागवत और गर्ग-संहिता के आधारपर बड़ा ही भावपूर्ण चित्रण किया गया है। पुस्तक के अन्तमें भगवान् श्रीकृष्ण द्वारा उद्धव के प्रति किये गये उपदेश भी संकलित हैं, जिससे पुस्तक और भी उपयोगी हो गयी है।

Related products