Description
“श्रीरामचंद्र की वाणी“ का अर्थ है भगवान श्रीराम द्वारा कही गई बातें, उपदेश या संवाद, जो उन्होंने अपने जीवन के विभिन्न प्रसंगों में दिए। श्रीरामचंद्र जी की वाणी मर्यादा, धर्म, संयम, और आदर्श जीवन के लिए प्रेरणा देती है। उनके वचनों में सत्य, कर्तव्य और करुणा की गहराई होती है।
नीचे श्रीरामचंद्र की वाणी का एक संक्षिप्त वर्णन (description) हिंदी में दिया गया है:
“श्रीरामचंद्र की वाणी” का वर्णन (Description in Hindi):
श्रीरामचंद्र की वाणी शीतल, मधुर, मर्यादित और धर्मप्रधान होती थी। वे सदैव सत्य बोलने वाले, सबको सम्मान देने वाले और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देने वाले पुरुषोत्तम थे। उनकी वाणी में ऐसा सामर्थ्य था कि शत्रु भी उनका आदर करते थे।
जब उन्होंने वनवास स्वीकार किया, तब उन्होंने बिना किसी क्रोध या दुख के अपने माता-पिता और प्रजाजनों को सांत्वना दी — यह उनके धैर्य और त्याग की वाणी का प्रमाण था। उन्होंने कहा:
“पिता की आज्ञा धर्म है, उसे निभाना मेरा कर्तव्य है।”
वह अपनी वाणी से शबरी को सम्मान देते हैं, हनुमान को गले लगाते हैं और विभीषण को आश्रय देते हैं। वे कहते हैं:
“जो शरण में आये, उसका त्याग नहीं करना चाहिए, चाहे वह शत्रु ही क्यों न हो।”
उनकी वाणी में कोई छल-कपट नहीं था, और वे हर परिस्थिति में न्याय और करुणा का पालन करते थे। उनके मुख से निकला हर शब्द मानव धर्म के लिए आदर्श है।
Only logged in customers who have purchased this product may leave a review.
Reviews
There are no reviews yet.