उपनयन संस्कार पद्धति/ Upanayan Sanskar Paddhati

35.00

 ‘उपनयन’ का अर्थ है “पास या सन्निकट ले जाना।” किन्तु किसके पास ले जाना? सम्भवत: आरम्भ में इसका तात्पर्य था “आचार्य के पास (शिक्षण के लिए) ले जाना।” हो सकता है; इसका तात्पर्य रहा हो नवशिष्य को विद्यार्थीपन की अवस्था तक पहुँचा देना। कुछ गृह्यसूत्रों से ऐसा आभास मिल जाता है, यथा हिरण्यकेशि. के अनुसार; तब गुरु बच्चे से यह कहलवाता है “मैं ब्रह्मसूत्रों को प्राप्त हो गया हूँ। मुझे इसके पास ले चलिए। सविता देवता द्वारा प्रेरित मुझे ब्रह्मचारी होने दीजिए।” मानवग्रह्यसूत्र एवं काठक. ने ‘उपनयन’ के स्थान पर ‘उपायन’ शब्द का प्रयोग किया है। काठक के टीकाकार आदित्यदर्शन ने कहा है कि उपानय, उपनयन, मौञ्चीबन्धन, बटुकरण, व्रतबन्ध समानार्थक हैं।

Description

 ‘उपनयन’ का अर्थ है “पास या सन्निकट ले जाना।” किन्तु किसके पास ले जाना? सम्भवत: आरम्भ में इसका तात्पर्य था “आचार्य के पास (शिक्षण के लिए) ले जाना।” हो सकता है; इसका तात्पर्य रहा हो नवशिष्य को विद्यार्थीपन की अवस्था तक पहुँचा देना। कुछ गृह्यसूत्रों से ऐसा आभास मिल जाता है, यथा हिरण्यकेशि. के अनुसार; तब गुरु बच्चे से यह कहलवाता है “मैं ब्रह्मसूत्रों को प्राप्त हो गया हूँ। मुझे इसके पास ले चलिए। सविता देवता द्वारा प्रेरित मुझे ब्रह्मचारी होने दीजिए।” मानवग्रह्यसूत्र एवं काठक. ने ‘उपनयन’ के स्थान पर ‘उपायन’ शब्द का प्रयोग किया है। काठक के टीकाकार आदित्यदर्शन ने कहा है कि उपानय, उपनयन, मौञ्चीबन्धन, बटुकरण, व्रतबन्ध समानार्थक हैं।

Related products