भगवान की पूजा के पुष्प/ Bhagwan ki Puja ke Puspa

22.00

भगवान् की पूजा के लिये सबसे अच्छे पुष्प हैं- श्रद्धा, भक्ति, प्रेम, दया, मैत्री, सरलता, साधुता, समता, सत्य, क्षमा आदि दैवी गुण। स्वच्छ और पवित्र मन-मन्दिर में मनमोहन की स्थापना करके इन पुष्पों से उनकी पूजा करो।

श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार के छियालीस लेखों का संग्रह, जो आंतरिक अंतरात्मा को शुद्ध करने में सक्षम है और अपने पाठकों को ईश्वर-प्राप्ति का मार्ग अपनाने में सक्षम बनाता है। 

Description

भगवान् की पूजा के लिये सबसे अच्छे पुष्प हैं- श्रद्धा, भक्ति, प्रेम, दया, मैत्री, सरलता, साधुता, समता, सत्य, क्षमा आदि दैवी गुण। स्वच्छ और पवित्र मन-मन्दिर में मनमोहन की स्थापना करके इन पुष्पों से उनकी पूजा करो।

श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार के छियालीस लेखों का संग्रह, जो आंतरिक अंतरात्मा को शुद्ध करने में सक्षम है और अपने पाठकों को ईश्वर-प्राप्ति का मार्ग अपनाने में सक्षम बनाता है। 

Related products