Description
ऐसा अनुमान है कि पूरे विश्व में लगभग २० करोड़ गर्भधारण की प्रक्रिया प्रति वर्ष घटित होती हैं। इनमें से लगभग एक तिहायी अनैच्छिक होते हैं और लगभग हर पाँचवें की परिणति जबरन गर्भपात में है। अधिकतर गर्भपात की घटनाएँ अनैच्छिक गर्भधारण के कारण होती हैं।
यह पुस्तक समर्पित है-
उन मासूम कलियों को
जो जाने-अनजाने में,
चमन में खिलने से पहले
ही मसल दी जाती हैं।
Reviews
There are no reviews yet.